Home » » Chhotu Ram Park

  Chhotu Ram Park

Last update on 29 February 2016

Deen Bandhu Chaudhary Chhotu Ram Park
दीनबंधु चौधरी छोटू राम पार्क

छोटू राम पार्क गढ़ी सांपला में है, हर तरफ हरीयाली ही हरीयाली आपको दिखाई देगी। श्री दीनबंधु चौधरी छोटू राम जी का संग्रहालय भी है।  संग्रहालय के अंदर जैसे ही आप जाओगे तो आपको दीनबंधु चौधरी छोटू राम जी की कुर्सी, तलवार, हुख्खा, किताबे  के साथ-साथ और भी वस्तुए दिखाई देंगी। छोटू राम पार्क में  होटल भी है। इसके साथ-साथ यहा पर पीछे की तरफ स्टेज भी है, और उस पर हर वर्ष दीनबंधु चौधरी छोटू राम जयंती पर रगनी प्रोग्राम किया जाता है।

 पता/Address :- एनएच 10 नियर सिरसा आली मंदिर,  फ्लाईओवर के सामने, गढ़ी सांपला















Update Details

If you want to update this information, email us on digitalsampla@btdm.in

इस लिंक की शॉर्ट यूआरएल प्राप्त करने के लिए यहा क्लिक करे।