यह आश्रम सांपला नगर से एक किलोमीटर की दूरी पर झज्झर रोड, सरकारी अस्पताल के सामने है। इस आश्रम में सीता-राम जी का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर, शनि भगवान जी का मंदिर, शिव जी का मंदिर श्री कृष्ण जी, और माता शेरांवाली का मंदिर है।
पुजारी जी के फोन नंबर्स
9992813914
राजेन्द्र पंडित जी 9813246131
हर वर्ष यह पर 13 सितंबर को भंडारा कराया जाता है, जिसमे देशी घी का हलवा, पूरी, खीर आदि प्रसाद मिलता
है। भंडारे में सभी भक्त बढ़-चढ़ कर भाग लेते है और सभी भक्तो को प्रसाद बाटते है। दूर-दूर से यह भक्त आते है और दर्शन करते है फिर प्रसाद का ग्रहण करते है।
|
|||
![]() |
आश्रम सिरसा आली मंदिर |
If you want to update this information, email us on digitalsampla@btdm.in
इस लिंक की शॉर्ट यूआरएल प्राप्त करने के लिए यहा क्लिक करे।