डीएस ऑफिस । सांपला नगर में आज दोपहर दो बजे के बाद बारिश होने की संभावनाएं है। यह जानकारी हमे सांपला वैदर के अनुसार मिली है। सांपला वैदर के अनुसार आज दोपहर बाद से तेज हवा चलने लगेगी और हल्की हल्की बारी होगी और फिर कुछ देर बाद काफी तेज बारिश होने लगेगी। बारिश दोपहर दो बजकर पेतीस मिनिट्स से शुरू होगी और शाम पाँच बजे तक तेज बारिश होगी और पाँच बजे के बाद करीबन तीस मिनट्स तक हल्की हल्की बारिश होगी। रात सात बजे से नौ बजे तक बारिश होगी।
If you want to update this information, email us on digitalsampla@btdm.in
इस लिंक की शॉर्ट यूआरएल प्राप्त करने के लिए यहा क्लिक करे।